भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुख मेरे आँगन की बेरी / वर्षा सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:59, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण
दुख
मेरे आँगन की बेरी ।
हँसी गुमी
धूप कहाँ
पात हिले
यहाँ वहाँ
आँचल में बंद गई छँहेरी ।
विरह गंध
फूल बसी
आँसू-सी
ख़ूब झरी
मैं भी तो प्रियतम की चेरी ।
साँसों के
दिवस चार
काँटों के
आर-पार
रामा! अब काहे की देरी ।