भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह मौन भी मौन कहाँ / बलदेव वंशी

Kavita Kosh से
Dr. Manoj Srivastav (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:13, 7 अक्टूबर 2010 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यह मौन भी मौन कहाँ

तनाव अवर भय के
मंथर मंथर हिलाते
तालाब के बंधे जल के
नीचे
युगों युगों से
एक चीत्कार
मौन में थमा हुआ है!

शिव
और विष
और गंगावतरण का मिथक
तब से संगत बना हुआ है!...