भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर से मुक्त हुआ / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:37, 7 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=मार प्यार की थापें / के…)
फिर से
मुक्त हुआ
जन-मानस;
फिर से
लाल अनार
हृदय में फूला;
फिर से
समय-सिंधु लहराया--
उमँड़ा;
अब जब
ढील मिली जनता को
दुर्दम अंकुश के हटने से।
फिर से
हिमवानी
ओठों पर
बिजली दौड़ी;
फिर से
वाणी और विचार
प्रवाहित हुए
पवन-से
और नदी से।
फिर से
उमँड़ी
मोद निनादित
तरुण तरंगे।
फिर से
दिग्वधुओं ने
अपने घूँघट खोले;
फिर से
धूप धरा पर
उतरी
और
भरत-नाट्यम नाची;
फिर से
पाया प्रकृति-पुरुष ने
लोकतंत्र का
जीवन-दर्शन।
रचनाकाल: ०३-०२-१९७७