भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारे हिस्से की रात / एमिली डिकिंसन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:31, 10 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एमिली डिकिंसन |संग्रह=एमिली डिकिंसन की कविताए…)
हमारे हिस्से की रात -
हमारे हिस्से की सुबह को
जन्म देने के लिये होती है -
स्वर्गीय सुख की हमारी रिक्तता
घृणा की हमारी रिक्तता को
भरने के लिये होती है -
एक तारा यहाँ,
और एक तारा वहाँ,
फिर भी कुछ लोग अपनी राह भूल जाते हैं !
एक कोहरा यहाँ,
एक कोहरा वहाँ,
और फिर - दिवसागमन!
अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे