भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एमिली डिकिंसन
Kavita Kosh से
एमिली डिकिंसन
जन्म: 10 दिसंबर 1830
निधन: 15 मई 1886
जन्म स्थान
एमहर्स्ट, मासाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका
कुछ प्रमुख कृतियाँ
एमिली डिकिंसन की कविताएँ (1890) मरणोपरांत । उनकी ये सभी (१७७५) कविताएँ उनकी बहन लेवेनिया डिकिंसन के प्रयासों से प्रकाशित हुईं ।
विविध
एमिली डिकिंसन के अनुसार उनकी कविताएँ "विश्व के नाम गुप्त पत्र" हैं जिन्हें उन्होंने लगभग साठ पैकेटस में डोरे से बाँधकर रख छोड़ा था। बचपन, जीवन, प्रेम, प्रकृति, धर्म, ईश्वर, अध्यात्म, अनश्वरता और मृत्यु जैसे विषयों पर लिखी उनकी कुल जमा १७७५ कविताओं में शृंगार भी है,रहस्य भी; गंभीरता है और सरलता भी; वैचारिकता है तो कोमलता भी; आत्मविश्लेशण है, आत्मनिरीक्षण भी; मृत्यु का पूर्वाभास है और मुक्ति की छटपटाहट भी; जिजीविषा है तो स्वर्ग का सपना भी । विराम-चिन्हों का उपयोग वे अपने तरीके से करती थीं, डैश(-)का प्रयोग वे अपने कथ्य में वज़न और लय पैदा करने के लिये करती थीं, अनुवाद में प्रयुक्त सभी चिन्ह मूल कविताओं के अनुरूप हैं ।
जीवन परिचय
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।
क्रांति कनाटे द्वारा अनूदित