Last modified on 10 अक्टूबर 2010, at 22:25

ह्रदय ! आज की रात ! / एमिली डिकिंसन

ह्रदय ! आज की रात !
हम उसे भूल जाएँगे - तुम और मैं !
तुम उसकी दी गरमाहट भूल सकते हो -
मैं प्रकाश भूल जाऊँगी !

जब तुम भूल जाओ, कृपया मुझे बता देना
ताकि मैं एकदम शुरू कर दूँ !
जल्दी करो ! कहीं ऐसा न हो कि तुम जितनी देर करो
वह मुझे याद आए !


अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे