भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई तो है / राजेश चड्ढ़ा
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:23, 14 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>कोई तो है - जिसका कोई रूप.... हो ना हो.... रंग.... हो ना हो.... लेकिन हमारे प…)
कोई तो है -
जिसका
कोई रूप....
हो
ना हो....
रंग....
हो
ना हो....
लेकिन
हमारे पास है
हर पल ।
कोई तो है -
जिस का
आभास
होता है ....
जीवन की बहती धारा में ।
कोई तो है -
सत्य की तरह....
सूक्ष्म
और
शाश्वत ।