भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वे गए / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 16 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=मार प्यार की थापें / के…)
वे गए
जो बह गए बाढ़ में;
रह गए लोग
बह गए लोगों का मसान
आँखों में जलाए,
पानी का प्रकोप भोगते हैं;
खड़े,
पड़े,
बैठे
आसपास-इधर-उधर
विनाश की अस्मिता में
बच रही
अपनी अस्मिता खोजते हैं;
काँपते-
कराहते-
तड़पती अँगुलियों से
सुकुमार कलियों की
मानसिक माला
पोहते हैं।
रचनाकाल: १५-०९-१९७८