भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सिर पर सवार / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 17 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=मार प्यार की थापें / के…)
सिर पर सवार
चढ़े बैठे हैं
गुम्बद
(महान्-
महत्वाकांक्षी-
यशस्थापित-
आत्माधिकारी);
जमीन पर जड़े-
समर्पित खड़े-
देव मन्दिरों पर;
लोकापवाद से विरक्त,
काल का भाल
चमकाए,
जीवित यथार्थ से दूर,
पुरातन, प्रवीन,
पुष्ट और
प्रसन्न हुए।
रचनाकाल: ०९-०३-१९७९