भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब भी / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 17 अक्टूबर 2010 का अवतरण ("अब भी / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब भी
गरीब है गाँव
और
गाँव का लोकतंत्र,
अभाव से ग्रस्त--
शोषित मुखाकृति का;
फरेब
और फंदे में फँसा,
अँधेरे में
आकंठ धँसा,
मरणासन्न,
धुँआँ पीता।

लोग कोसते हैं
गाँव में आए
लोकतंत्र को,
मौत के मुँह मे घुसे,
नारकीय--
नारकीय जीवन
भोगते हैं।

रचनाकाल: ०५-०२-१९७८