भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूर दूर तक / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:54, 17 अक्टूबर 2010 का अवतरण ("दूर दूर तक / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर-दूर तक
अतल नील से दिक्-प्रसार को चाँपे,
सागर सम्मुख झेल रहा है
द्वन्द्व-द्वन्द्व के कराघात की जल पर पड़तीं थापें,
आदि काल से अब तक-अब तक।

जड़ है लेकिन
बिना पाँव की लहर-लहर से
फेनिल हुआ उछलता,
चित् सा चंचल चमक-चमककर चलता;
बिना प्रान का पानी-पानी
प्रान-प्रान-मय जीवन-गाथा
सस्वर उद्वेलन से कहता;
आदिम तत्व
युगान्तरकारी भाव-बोध से बजता;
तट तक आकर-
तट पर शीश पटकता;
तट से जाकर
अगम-अथाह-असीम
निरामय हुआ, निरंतर
चेतनता के लिए लरजता।

लेकिन ज्योंही
रंग-रहित आकाश पूर्व का
हल्के-गाढ़े रंगों का उजवास पा गया,
और सामने क्षितिज-क्षोर पर
खड़ी हुई दीवार पारदर्शी शीशे की
रंग विरंगे रंगों से रंगीन हो गई;
ज्योंही
एकाकी बादल का गिरि विदारकर
लाल अगिन का
कंचन-वर्णी दिनकर उभरा-
ऊपर चढ़ता हुआ गगन में
लगा बरसने नील-अतल में
कंचन-कुंकुम-केसर-रोली,
त्योंही
सूर्योदय से वंचित
नव अनुरंगित सागर,
अपनी आदिम देह बदलकर-
युगों-युगों की गहरी श्यामलता को तजकर,
बाल-वृंद की लीला करता-
बाल-वृंद का रूप सँवारे;
हर्षित हुआ
हिलोरित होता हुआ लहराता,
कौतुक-क्रीड़ा करता मन को हरता;
हँसते-हँसते रोने लगता;
रोते-रोते गाने लगता;
गाते-गाते
देश-काल का नर्तन करता,
वर्तन से
परिवर्तन का
परिमार्गी बनता।

रचनाकाल: २७-०३-१९७८ (मद्रास)