भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सब कुछ है / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:23, 18 अक्टूबर 2010 का अवतरण ("सब कुछ है / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
सब कुछ है
मगर जिंदगी जीने का
इतमीनान नहीं है।
शेर की कौन कहे-
आदमियों में
चिड़ियों की जान नहीं है
कि जियें
अस्तित्व को सार्थक किए।
रचनाकाल: १७-०७-१९७९