Last modified on 19 अक्टूबर 2010, at 12:28

अतीतजीवी / भोला पंडित प्रणयी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:28, 19 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भोला पंडित प्रणयी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> सुबह की धू…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुबह की धूप सेंकती मेरी देह
अब गरमा गई है
और तेरी याद / मुझे भरमा गई है
गुलमोहर की छाँह में पसरी
चितकबरी धूप की तरह / तेरी याद
मुझे शरमा गई है ।

मेरा मानसरोवर जम गया है
और मेरा राजहंस
पंख फड़फड़ाने लगा है ।

तुम अब भी / उसी परिचित गली में खड़ी
लुका-छिपी के खेल में / प्रतीक्षारत हो
और मैंने पीछे से
अपनी कोमल हथेलियों से
तुम्हारी आँखें बंद कर दी हैं ।

और तुमने / मेरी चिरपरिचित गंध से
मुझे पहचान लिया है ।
तुम्हारी धड़कन तेज़ हो गई है
सागर की लहरों की तरह ।

यह सच है
हमारा मिलन जहाँ भी होता
वहाँ हमारा घर नहीं होता
हम अकेले होते / शब्द मौन होते
और साँसें विरल हो
हमारे जीवन को संजीवित रखतीं ।

आज समय की नदी में
मेरी व्यथाएँ तिरती हैं
कई उपधाराओं से मुड़कर भी
तुम तक नहीं पहुँच पाना
तुम्हारी याद / मेरे दुःख
पानी की तरह बहते हैं ।