भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सो न जाना कि मेरी बात अभी बाक़ी है / पुरुषोत्तम 'यक़ीन'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:20, 19 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= पुरुषोत्तम 'यक़ीन' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> सो न जान…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सो न जाना कि मेरी बात अभी बाक़ी है
अस्ल बातों की शुरूआत अभी बाक़ी है

तुम समझते हो इसे दिन ये तुम्हारी मर्ज़ी
होश कहता है मेरा रात अभी बाक़ी है

खुशबू फ़ैली है हवाओं में कहाँ सोंधी-सी
वो जो होने को थी बरसात अभी बाक़ी है

घिर के छाई जो घटा शाम का धोका तो हुआ
फ़िर लगा शाम की सौगात अभी बाक़ी है

खेलते ख़ूब हो, चालों से तुम्हारी हम ने
धोके खाए हैं मगर मात अभी बाक़ी है

जो नुमायाँ है यही उन का तअर्रुफ़ तो नहीं
बूझना उन की सही ज़ात अभी बाक़ी है

रुक नहीं जाना 'यकीन' आप की मंज़िल ये नहीं
मंज़िलों से तो मुलाक़ात अभी बाक़ी है