भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कतर रही है हमको चिंता / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:52, 23 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कतर रही है हमको चिंता
कैंची से कपड़ों की तरह
दरोर रही है हमको शोषण की दाढ़
काल के मुँह में खड़ी मूँग की तरह
टपकता ही जाता है हमारा खून
आखिरी यात्रा की सड़क पर
तोड़ता है हथौड़ों से, कोई
हमारे हाथों की मुट्ठियाँ
निकाल लेना चाहता है बलात्
हमारी आँखें बटन बनाने के लिए
शोचनीय है हमारी और हमारे देश की
यह दयनीय दशा!

रचनाकाल: २७-०६-१९६१