भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खाली जेब और चाय का प्याला / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:46, 29 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्लेट पर बैठा प्याला बुलाता रहा
मुँह से भाप छोड़कर
और हम पास खड़े
बिना पैसे के उसे देखते रहे।
जैसे कोई नेता अभिनेत्री को देखता है

आता न देखकर
मुहब्बत से भरा प्याला
कुछ ठंडा पड़ा
और एक ने आकर
उसे उठा लिया
मैंने देखा, उसने पिया
बड़े स्वाद से
और चला गया स्वयंबर जीतकर
मुझे छोड़कर
हाथ मलता

रचनाकाल: १९६७