Last modified on 1 नवम्बर 2010, at 15:40

किशोर कल्पनाकांत

किशोर कल्पनाकांत
Kishor-kalpanakant.jpg
जन्म: 04 अगस्त 1930
निधन: ०६ फरवरी २००१
जन्म स्थान
रतनगढ़, ज़िला चूरू, राजस्थान, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
मानखो हेला मारै, कूख पड़यै री पीड़,,दैखै जिसी चितारै,मरवण तार बजा,(कविता संग्रह) गीतां रो बावळीयो, भूत-प्रभूत,(मौलिक कहानी संग्रह) लोढ़ी मोडी मथरी,बनड़ा रो सौदागर(श्याम गोइन्का, व्यंग्य सग्रह का अनुवाद)नष्टनीड़(अनुदित उपन्यास)सेक्सपियर री बातां(बाल कथाकरण) विस्वनाथ सत्यनारायण री बातां(अनुदित कहानी संग्रह) कूंपळ अर फूल(संपादित कविता संग्रह) किशोर-गीता,कुण कै है बो, सोक्याँ माँय एकलो बोई,ब्राहमण बिना राष्ट्र सुनसान,(गीतान्तरण)आदि अनेक पुस्तकें प्रकाशित ।
विविध
कूख पड़यै री पीड़ के लिए साहित्य अकादेमी पुरस्कार । तीस वर्षों तक राजस्थानी पाक्षिक पत्रिका "ओळमो" का संपादन-प्रकाशन । अनुवाद कार्य में भी जबरदस्त काम किया वेदवेदांत का गीतान्तरण कर राजस्थानी भाषा की क्षमता और सामर्थ्य को प्रमाणित करने वाले काव्ययोगी । वर्ष 2007 से उनकी स्मृति में कमला गोइन्का फाउन्डेशन द्वारा 'किशोर कल्पनाकांत राजस्थानी युवा साहित्यकार पुरस्कार` स्थापित । साहित्य अकादेमी द्वारा 'भारतीय साहित्य के निर्माता' सीरीज़ के अन्तर्गत किशोर कल्पनाकांत के बारे में पुस्तक प्रकाशित ।
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।

मूल राजस्थानी कविताएं

राजस्थानी से अनूदित कविताएं

हिन्दी कविताएँ