भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन्द्रधनुष झूले / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:26, 8 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / रमेश रंजक }} {{KKCatNav…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झील किनारे
पाँव पखारे
सन्ध्या गंध भरी
सूरमुखी देह की छाया लगी सोनमछरी ।

मंजीरे-सी बजीं
चूड़ियाँ हाथें की
जल की
तन-मन पर सिहरी
आलोकित छवि
हल्की-हल्की
जगह-जगह समकोण बनाती दीपशिखा उभरी ।

आदमकद शीशे में
गीले इन्द्रधनुष
झूले
महक गए सीमान्त
स्नेह के फूले-
अनफूले
छाँह पहाड़ी चढ़ी शिरीष पर कंचन की गगरी।