भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंगीन तितलियाँ / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:31, 7 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
उड़ती-फिरती हैं
इधर-से-उधर,
चारों ओर
रंगों के फरेब में फँसी
नागरिक तितलियाँ
शहरी शहराती आँखों के फूलों पर
मुग्ध मँडरातीं,
वासना के वसंत में
कमातुर इतराती;
परेशान है जबकि हमारी
शोषित-शापित
चौहत्तर वर्ष की बूढ़ी सदी
मानव मूल्यों को रसातल जाते देखकर
रचनाकाल: ०४-०२-१९७५