भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनिद्राग्रस्त / बालकृष्ण काबरा ’एतेश’ / माया एंजलो

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

होती है कुछ रातें
जब
नींद करती संकोच
रहती दूर,
करती उपेक्षा।

इसे अपने अधीन करने की
समस्त चालाक कोशिशें
मेरी
रह जाती हैं व्यर्थ
चोटिल गर्व की तरह,
होतीं ये और भी कष्टप्रद।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’