भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्तर्दाह / पृष्ठ 19 / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


स्वप्नाभा में आयी वह
जगने में रूठ चली थी
मैं व्याकुल सोच रहा था
वह कोमल कली भली थी ।।९१।।

उस कटिक्षीणा की चितवन
इषत् इषु - सी इस उर में
चुभ गयी न जाने कब से
मेरे संयोग मधुर में ।।९२।।

ऊषा की अरुणाई में
उसकी मुस्कान निहारा
संध्या के पीलेपन में
देखा था लाल अँगारा।।९३।।

इस व्यथित व्योम में जुड़ते
वेदना - जलद के टुकड़े
क्या पुनः नहीं मिल सकते
चकई के जोड़े बिछुड़े ? ।।९४।।

यह अचल हृदय कँपता है
स्मृति - समीर को पा कर
मन सिहर -सिहर उठता है
उसको मस्तक में ला कर ।।९५।।