Last modified on 24 जनवरी 2020, at 21:58

अपने ही फासले / सरोज कुमार

सपनों के पैताने अमलतास
बिस्तर पर सिरहाने च्यवनप्राश!

तन-मन की दूरी को
जीवनभर नापते
घाव हुए पैर रिसे
हाँफते-हाँफते!

सपनों में मेघदूत आवारे
जीवन में खिड़की भर हरी घास!

दूर-दूर पहुँच गए
मंजिल पर काफिले,
मिटे नहीं अपने से
अपने ही फासले!

सपनों में इन्द्रधनुष, कार्निवाल
कालिज में हिन्दी की वही क्लास!