भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनों पर अपने हैं छाए / विजय बहादुर सिंह
Kavita Kosh से
अपनों पर अपने हैं छाए
दुर्दिन के दिन ऐसे आए
अब पहचान नहीं आते हैं
कौन है अपना कौन पराए
जंगल-जंगल सुलग उठी हैं
टहनी-टहनी गरम हवाएँ
कौन बचा जो ज़िन्दा साबुत
लूले - लँगड़े सारे साये
काल का कोड़ा पीठ हमारी
घेर खड़ी हैं मौत - बलाएँ।
फ़रवरी - 1990