Last modified on 20 जुलाई 2012, at 14:01

अब शख्श दूसरा हूँ मै / प्रेम कुमार "सागर"


पूछते हो तो सुनो क्यूँ इस कदर उजड़ा हूँ मै
अभी-अभी तो साजिशों के दौड़ से गुजरा हूँ मै |

तेरे दुखों को घोलकर अमृत सा पी जाता था जो
वो शख्श कोई और था, अब शख्श दूसरा हूँ मै |

हो न सका मेरा ठिकाना भद्रों का आंगन कभी
पायल किसी रूपाजीवा की, कोठे का मुजरा हूँ मै |

ख्वाब देखा आस्मां का पर मगर थे ही नहीं
खाक में गिरके मिला अब टूटकर बिखड़ा हूँ मै |

‘सागर’ शबाब पर खड़ा, कोई क्यूँ भरोसा अब करे
पतवार जिसकी टूट गयी, वो लुट चूका बजरा हूँ मै ||