भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अर्धरात्रि की उस दुनिया में / इवान बूनिन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: इवान बूनिन  » संग्रह: चमकदार आसमानी आभा
»  अर्धरात्रि की उस दुनिया में

अर्धरात्रि की उस दुनिया में
था मैं निपट अकेला
नींद दूर थी आँख से मेरी
आई सुबह की बेला
सागर दीवाना गरज रहा था
दूर कहीं बेतहाशा
ओजस्वी थी, तेजस्वी थी,
उत्सवी थी उसकी भाषा

तब अकेला मैं ही मैं था
उस ब्रह्माण्ड में सारे
सबका रब भी जैसे मैं था
सिर्फ़ मुझे मिले इशारे
सिर्फ़ सुनाई दी थी मुझको
वह आवाज़ अनोखी
उभरी थी उस गहराई से जो
जहाँ गूँजे ख़ामोशी

(06 सितंबर 1938)

मूल रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय