भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आगे खुला सवेरा है / प्रमोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सच है बहुत अंधेरा है
तूफानों ने घेरा है
बीच राह का डेरा है
फिर भी साथी हिम्मत बांधो
आगे खुला सवेरा है।

सीमाओं में बंधा-बंधा
जल का तेवर सधा-सधा
चाहे जितना तेज बहे
पर निर्झर सा कहां बजा
माना सागर गहरा है
युगों-युगों से ठहरा है
सीमाओं का पहरा है
फिर भी साथी हिम्मत बांधो
आगे खुला सवेरा है