भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आपकी ये हवेली बड़ी / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
आपकी ये हवेली बड़ी
फुलझडी, फुलझडी, फुलझडी
आपने चुन लिए हार पर
भेंट दीं क्यों हमें हथकडी
आपकी राजधानी सजी
यह गली तो अँधेरी पडी
कुमकुमे , झालरें , रोशनी
हिचकियाँ , आंसुओं की लड़ी
आँख में जल चुके शब्द सब
होंठ पर कील जिनके जड़ी
देखिए , द्वार पर लक्ष्मी
हाथ में राइफल ले खड़ी
भागिए अब किधर जबकि हर
लाश ने तान ली है छड़ी