भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आया बसन्त आया ! / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
आया बसन्त आया !
बिरहा का अन्त आया !
अम्बुआ पे बोले कोयल
पाँवों में बाजे पायल
पंचम हुआ है पाग़ल
सुख दस दिगन्त छाया !
आया बसन्त आया !
बिरहा का अन्त आया ।।
फूली हुई है बगिया
उमड़ी हुई है नदिया
बौरा गई है रधिया
अँगना में कन्त आया !
आया बसन्त आया !
बिरहा का अन्त आया ।।
मन प्रेम में पगा है
अरमान फिर जगा है
एक बार फिर लगा है
यौवन अनन्त आया !
आया बसन्त आया !
बिरहा का अन्त आया ।।