भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 54 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
कितना अच्छा होता
मानव लगा सकता बोलियाँ
जहाँ जिंदगी की
खुशियां खरीदने वाले
बेच सकते कुछ प्यार
बाजार में हाहाकार की जगह
दिखाई दे सकती चहल पहल
हँसते-गाते चेहरों की
और गुनगुनाता मानव
करा सकता बोध
यहीं कहीं
विचरण कर रही है
कोई ऐसी आत्मा
जिसकी लोरियों से
मानव भी बन बालक
मार रहा है, किलकारियां।