भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस से पहले नज़र नहीं आया / 'रसा' चुग़ताई
Kavita Kosh से
इस से पहले नज़र नहीं आया
इस तरह चाँद का ये हाला मुझे
आदमी किस कमाल का होगा
जिस ने तस्वीर से निकाला मुझे
मैं तुझे आँख भर के देख सकूँ
इतना क़ाफी है बस उजाला मुझे
उस ने मंज़र बदल दिया यक-सर
चाहिए था ज़रा सँभाला मुझे
और कुछ यूँ हुआ कि बच्चों ने
छीना झपटी में तोड़ डाला मुझे
याद हैं आज भी ‘रसा’ वो हाथ
और रोटी का वो निवाला मुझे