भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक क़दम / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
एक क़दम का
फ़ासला है
मैं चला
और यह रही दुनिया सामने
हो सकता है
मेरा एक क़दम
मीलों लम्बा
या उतना जितनी दूरी पर
जा उड़ बैठता है
नन्हा पक्षी
फ़ासला
सिर्फ़ एक क़दम है
मैं चला
और ये रही दुनिया
सामने