Last modified on 21 जुलाई 2019, at 03:23

ओक्ताई रिफ़ात

ओक्ताई रिफ़ात होरोज़्जू
Oktay Rifat.jpg
जन्म 10 जून 1914
निधन 18 अप्रैल 1988
उपनाम Oktay Rifat
जन्म स्थान त्रब्ज़ोन, तुर्की
कुछ प्रमुख कृतियाँ
जीवन, मृत्यु, प्रेम और आवारागर्दी की कविताएँ (1945), सौन्दर्य का गीत (1952), कौआ और लोमड़ी (1954), प्रेमी की सीढ़ी (1958), आज़ादी के हाथ (1966) आदि कुल आठ कविता-सँग्रह
विविध
तुर्की के कवि और नाटककार। तुर्क भाषा की ’नई कविता’ के एक संस्थापक। बड़ी संख्या में यूरोपीय कवियों की कविताओं का तुर्की भाषा में अनुवाद किया।
जीवन परिचय
ओक्ताई रिफ़ात / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ