भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और फिर / हरीश बी० शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।


हाथों में हाथ लेकर
सागर-किनारे फैली
गीली रेत पर
छोड़ते जाना अपने पैरों के निशान
दूर तक निकल जाना
और फिर
थककर, जैसे निढाल
गिर जाना
निरखते रहना
निहारते रहना
एक-दूसरे को।