भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कमरे की दीवार पर टंगा फ्रेम / राजेश अरोड़ा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
तुम तब भी नहीं बुलाती थी मुझे
लेकिन मैं आता रहता था
बीच में गुजरे थोड़े से बरस
और मैं नहीं आया
अचानक
तुम मिली थी
ऑडिटोरियम से निकलते हुए
तुमने कहा
तुम आए नहीं
मैंने सुना तुम बुला रही हो
समय रुक गया था
मैंने तुम्हारी तरफ़ वैसे ही देखा
जैसे मैं देखता था
मुझे लगा तुम भी मेरी तरफ़
देख रही हो।
समय रुका हुआ था
इस रुके समय को
मैंने फ्रेम कर
अपने कमरे की दीवार पर
टांग लिया है
और अब
जब भी इस रुके समय को देखता हूँ
लगता है
मैं कविता जी रहा हूँ।