भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता का पहला शब्द / अमरजीत कौंके

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं ईंटें पकाते
मजदूरों के पास गया
मैं गया सड़कों पर
तारकोल बिछाते
लोगों के पास

खेतों में फसलें बोते
किसानों से मिला मैं
दूर नहर किनारे
पशु चराते चरवाहों के पास बैठा
सुनता रहा गीत उनके

गाँवों को जाने वाली बसों में बैठा
साधारण लोगों के पास
चौपाल में देर तक बैठा
सुनता रहा अंगारों की तरह दहकती
उनकी बातें

मैं गया आम लोगों के बीच
सीधे-सादे अनपढ़ लोगों के बीच
उनकी बातें सुन कर
मजाक सुन कर उनके
सुनकर उनकी नोंक-झोंक
और जिंदगी के बारे
उनका फलसफा सुनकर
हैरान रह गया मैं

और मेरा यह विश्वास
हुआ और भी दृढ़
कि किसी भी कविता का पहला शब्द
साधारण लोग लिखते हैं
और कोई भी कविता
सब से पहले
आम आदमी के मन की
पृथ्वी से फूटती है।