भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता - 5 / योगेश शर्मा
Kavita Kosh से
मेरे कवि होने के ताने मिले हैं मुझे...
इस तरह
इन हालात में
प्रायः कविता लिखी नही जाती
बल्कि वह तो
आत्मा के प्रकाश पुंज से उतपन्न होकर
मेरी देह की परतों को फोड़ती हुई
चुपके से मेरे सभ्य समाज के
मरुस्थल में बहकर कहीं गुम हो जाती है।