भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कश्मीर-पांच / राजेश कुमार व्यास
Kavita Kosh से
दूर,
पहाड़ों में
खो गया है
कहीं सूरज।
नहीं झकझोरती अब
बर्फीली हवाएं।
उदास है चीड़,
उदास है डल,
और
इन सबसे
उदास है मन।