भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहां धुआं है कहां आग / प्रताप सोमवंशी
Kavita Kosh से
कहां धुआं है कहां आग जान ले तो सही
फिर उसके बाद ही मेरे बयान ले तो सही
वो चाहता है कि मैं उसको मान लूं तो सही
मैं कह रहा हूं कि तू मुझको जान ले तो सही
तू मुझसे रूठ गया है तो बात मत कर ना
जो पान लाया हूं लाले की जान ले तो सही
हर एक बार ज्यादा ही खरा उतरूंगा
तू बार-बार मेरा इम्तहान ले तो सही
आसमां, धूप, छांव और बहुत चीजे हैं
तू अपने पंख से पहली उड़ान ले तो सही