भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काश, तुम जान पाते / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन कहता है कि
रात भर बाहर खड़े
पाले की चुभन से
सिर्फ
तुम ही बिंधते रहे
काश तुम यह भी जान पाते
कि
इस जलती हुई
लकड़ी के पास
तुम्हें
याद करती अकेली बैठी
मैं भी
कितनी सर्द-सर्द
होती रही, होती रही ।