भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी भी नगर में रहे / बाबा बैद्यनाथ झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी भी नगर में रहे।
वहाँ हम ख़बर में रहे।

हक़ीक़त बयानी कभी,
नहीं अब नज़र में रहे।

कहाँ नौकरी मिल सकी,
पिता के बसर में रहे।

बढ़ा रोग जब तक रहा,
सदा आप घर में रहे।

छिपे रोज़ ‘बाबा’ कहाँ,
ग़ज़ल के सफ़र में रहे?