भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ तल्ख़ हवाओं से गुजारिश / हरकीरत हकीर
Kavita Kosh से
जब भी
छूती हूँ
रौशनी के रंग
कुछ खंडहर हुए
उदासी के रंग
साथ हो लेते हैं....
अय तल्ख़ हवाओ!
अबके....
गुज़र जाना जरा
किनारे से....