भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खिलखिलाती दहक / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


एक आग पेड़ में है
एक बर्फ में
आग में आग घुलती है
गलती है
जल हो जाती है

आग में आग रच-बस जाती है
फूटती है
खिल आती है।

हर फूल कोई दहक है जैसे
महकती, खिलखिलाती दहक !

(1980)