भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुद़ को इतना ख़राब मत करना / नित्यानन्द तुषार
Kavita Kosh से
खुद़ को इतना ख़राब मत करना
तू उसे बेनक़ाब मत करना
कोई गैऱों को कुछ नहीं देता
अपनों से कुछ हिसाब मत करना
टूटे दिल का इलाज क्या होगा
मुझपे ऐसा अज़ाब मत करना
आग लगने लगे जिसे सुनकर
फ़ैसला वो जनाब मत करना
चाहे कुछ भी 'तुषार' मिलता हो
अपनी नीयत ख़राब मत करना