भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खेल नया:आखेट / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
खेल नया
मृगछौने शामिल हैं अपने आखेट में
जादू के जंगल में
पाँव सभी बँधे हुए
अनुभवी शिकारी के
दाँव सभी सधे हुए
मीठी है चंदन की बीन बड़ी
तेज छुरे टेंट में
सूखे जल-ताल-कुएँ
प्यासे हैं घर सारे
कंधे पर जाल लिये
फिरते हैं मछुआरे
मोती की मीनारें -
झील छिपी मछली के पेट में
काँच के किले ऊपर
चौकी है सपनों की
गैरों के हिस्से हैं
जायदाद अपनों की
धूप थकी
बूढ़े आकाश दिए राजा ने भेंट में