भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खो गया मैं जिस में / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
आवाज़
गूँजती रहती है मुझ में
जो
मुझ को गा रही है
यह खो गया मैं
जिस में
मेरी खोज में है वह
ज़ख़्म जो हरा है
मुझ से
मुझ में भर रहा है
मृत्यु जी रही जो
मुझ को
मुझ में मर रही है ।
—
25 अगस्त 2009