भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गठरी / भास्कर चौधुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह औरत
सिर पर गठरी लादे
चल रही है
 
औरत के वजन के करीब है
गठरी का वजन
सीधे नहीं पड़ रहे
उसके कदम
पर वह चल रही है
बरसों से
बिना रुके
 
बस जब थकती है तो
हाथ कमर पर रख लेती है!