भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घिसे हुए चेहरों पर / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिड़की-दरवाज़ों पर
पर्दे टंगवाते
बीत गए रिश्ते सब - टूट गए नाते
 
भूल गए सूरज को
मुँह-ढँके झरोखे
बंद हुए सपनों के
रास्ते अनोखे
 
सारे ही आसपास हुए बही-खाते
 
अपनी दीवारों के
घेरे में दुबके
चले गए
सगे मीत-संबंधी चुपके
 
सूनी चौपालें हैं - मौन हैं अहाते
 
शहराते आँगन की
खंडित दहलीज़ें
रिश्तों को बेच
सभी ले आये चीज़ें
 
घिसे हुए चेहरों पर कोहरे गहराते