जीवन अबाधित बहे,
जय की कहानी कहे!
आशीष-तरु-छाँह में
जन-जन सतत सुख लहे!
दिन-रात मन-बीन पर
प्रिय गीत गाता रहे!
मधु-स्वप्न देखे सदा,
झूमे हँसे गहगहे!
मायूस कोई न हो,
लगते रहे कहकहे!
हर व्यक्ति कुन्दन बने,
अन्तर-अगन में दहे!
अज्ञात प्रारब्ध का
हर वार हँस कर सहे!