भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चींटी / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जितनी छोटी है चींटी
उतनी खोटी है चींटी।

पर्वत पर भी चढ़ जाती,
हाथी से भी लड़ जाती।
चीं-चीं, चीं-चीं-चीं चींटी,
चीज़ें खाती सब मीठी।