Last modified on 31 अक्टूबर 2010, at 21:09

छाते / विनोद स्वामी

वैसे तो
अपनी मर्ज़ी के
मालिक हैं ये
पर हमारी नज़रों में
आकाश में उड़ते
ये बादल
छाते हैं हमारे ।